National

अब डेंगू को मात देने के बाद भी ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे लोग

कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के चपेट में आने की कई खबरें आ चुकी हैं। लेकिन अब डेंगू को मात देने के बाद भी ब्लैक फंगस का शिकार होने की खबर आने लगी है। ताजा मामला इंदौर का है। यहां डेंगू से ठीक होने के एक हफ्ते बाद एक 50 वर्षीय शख्स म्यूरोमाइकोसिस से पीड़ित पाया गया है। यह व्यक्ति धार जिले का रहने वाला है। इंदौर में डेंगू के किसी मरीज का ब्लैक फंगस की चपेट में आने का पहला मामला है, जबकि मध्य प्रदेश में दूसरा।

फिलहाल इस शख्स का इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने के बाद इस व्यक्ति को 15 अक्टूबर को यहां पर भर्ती कराया गया था। इससे ठीक एक हफ्ते पहले इस शख्स ने डेंगू को मात दी थी। कंसल्टेंट ईएनटी डॉक्टर अभिक सिकधर ने बताया कि पेशेंट के नाक की एंडोस्कोपी करके कैविटी को निकाला गया है। हालांकि अभी भी इंफेक्शन के चलते वह साफ-साफ देख पाने में सक्षम नहीं है, लेकिन ठीक हो रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top