Business

अब इन राज्यों में होगी डीजल की होम डिलीवरी, इस कंपनी ने की शुरुआत

अब आप घर बैठे डीजल मंगवा सकेंगे. देश की सबसे तेल कंपनी इंडियन ऑयोल कॉरपोरेशन ने दिल्ली की स्टार्टअप हमसफर इंडिया के साथ मिलकर कम मात्रा में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है. एक मोबाइल ऐप, फ्यूल हमसफर के माध्यम से दी जाने वाली सेवा ने पंजाब राज्य के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर सफर 20 जेरी कैन में डीजल की डिलीवरी शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले डीजल के ग्राहकों को बैरल में खुदरा दुकानों से इसे खरीदना पड़ता था, जिसमें काफी दिक्कतें आती थी और एक कुशल ऊर्जा वितरण बुनियादी ढांचे की कमी थी. हालांकि यह सेवा उन ग्राहकों के लिए है जो 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल चाहते हैं. OMC के मुताबिक, ये सर्विस उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा और नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उपलब्ध हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top