Twitter इस बार अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही कमाल का फीचर लेकर आया है. अगर Twitter पर आपके 10 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं तो यहां आपको पैसा कमाने का भी मौका मिलेगा. कंपनी ने Super Follows नामक फीचर लॉन्च किया है और फीचर पर लंबे समय से काम किया जा रहा था. इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने फॉलोवर्स के साथ कंटेंट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.
बता दें कि इस फीचर में क्रिएटर्स अपने फॉलोवर्स के साथ कंटेंट शेयर कर पैसा कमा सकते हैं. अपने फॉलोवर्स के साथ कंटेंट शेयर करने पर उन्हें मासिक रेवेनयू जेनरेट करने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस फीचर को केवल अमेरिका और कनाडा के लिए ही जारी किया गया है. भारत व अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा फिलहाल ये फीचर केवल आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा.