कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बुखार ने पूरे प्रदेश में कहर मचा रखा है। राजधानी लखनऊ के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में 40 बच्चों सहित 400 से ज्यादा मरीजों को इस बुखार के चलते भर्ती कराया गया है। इस रहस्यमयी बुखार से फिरोजाबाद जिले में अबतक 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस बुखार के चलते प्रदेश के लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। हर घर में कोई न कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है। गोंडा जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ समीर गुप्ता ने बताया है कि ओपीडी में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं अधिकांश बीमार घरों पर रहकर या झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे अपना इलाज करवा रहे हैं।