बीएचयू: सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) आईएमएस में बीएससी नर्सिंग की परीक्षा न होने के विरोध में नर्सिंग के विद्यार्थी सड़क पर उतर आए। बीएचयू अस्पताल में कामकाज ठप रखकर नर्सिंग महाविद्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं ने धरना दिया।
सोमवार को महाविद्यालय के गेट पर धरना देकर छात्रों ने बीएचयू प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की। हाथ में तख्तियां लेकर छात्र बैठे रहे। बीएचयू में बीएससी नर्सिंग के करीब 200 से अधिक विद्यार्थी हैं। हॉस्टल, समय से परीक्षा कराए जाने आदि मांगों को लेकर आए दिन धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
परीक्षा कराए जाने, हॉस्टल न दिए जाने आदि मांगों के पूरा नहीं होने पर आईएमएस निदेशक समेत अन्य अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि जब तक मांगों के पूरा होने का आदेश जारी नहीं हो जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा।
2018 से लगातार इसी मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन करना पड़ता है। हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है, कोई कार्रवाई नहीं होती है। इस तरह की स्थिति तब है जब नर्सिंग के छात्र हर दिन सात से आठ घंटे तक अस्पताल के वार्ड, ब्लड बैंक आदि जगहों पर सेवा भी दे रहे हैं।
जाने क्या है छात्रों की मांग
1. बीएससी नर्सिंग की परीक्षा नवंबर तक कराकर दिसंबर में परिणाम जारी किया जाए।
2. चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद नर्सिंग आफिसर पद पर भर्ती की जाए।
3. बीएससी नर्सिंग छात्रों को आने वाली भर्तियों में आरक्षण के नियमों का पालन किया जाए।
4. एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
