Bollywood

Nykaa investors Alia Bhatt, Katrina Kaif make 10x returns with its market debut

Celebrity investors in beauty ecommerce startup NykaaAlia Bhatt and Katrina Kaif have seen their investment in the company grow 10X after its public market debut.

Alia’s shareholding in the company was estimated to be worth Rs 54 crore on Wednesday’s closing price of Rs 2,206.7 per share. Alia had invested Rs 4.95 crore in the parent company of Nykaa, FSN E-Commerce Ventures, in July 2020.

Katrina Kaif entered a joint venture with the company in 2018 to set up Nykaa-KK Beauty, which retails the cosmetic brand Kay Beauty. She had invested Rs 2.04 crore in the company. Her shares were worth Rs 22 crore at Wednesday’s closing price.

This is the second instance of Indian celebrity investors realising returns from the public listing of internet stocks on the bourses, after Amitabh Bachhan gained over 46-fold from his investment in search platform, JustDial, in 2013.

FSN E-Commerce debuted on the stock markets on Wednesday, and saw its market cap double to $13 billion, catapulting Founder Falguni Nayar to the Indian billionaire’s club with a net worth of $6.5 billion.

Alia recently invested in IIT Kanpur-backed direct-to-consumer incense brand, Phool. In 2018, she backed the curated fashion subscription service StyleCracker.

The trend of Bollywood actors and celebrities backing startups isn’t new. Deepika Padukone has backed multiple startups through her investment firm KA Enterprises LLP, including edtech platform FrontRow , e-mobility company BluSmart , small satellite manufacturer Bellatrix Aerospace and beauty commerce venture, Purplle, among others.

Cricketer Virat Kohli is an investor in multiple companies including online gaming platform Mobile Premier League (MPL) , insurance aggregator Digit Insurance , and others.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top