मुख्यमंत्री पद की शपथ: यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की 273 की प्रचंड जीत के बाद प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बन गयी है, आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ योगी आदित्यनाथ लेंगे। योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम भव्य समारोह में शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे।
गोरखपुर मंदिर के मुख्य महंत ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया। योगी के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची आ गई है। यह सूची अंतिम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि जो विधायक व नेता सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से मिले हैं उनका मंत्री बनना तय है। निम्न नामों की सूची आई सामने-
केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, जयवीर सिंह, अनूप वाल्मीकि, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी, नितिन अग्रवाल, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, संजय गंगवार, रजनी तिवारी, आशीष पटेल, राकेश राठौर, प्रतिभा शुक्ला, असीम अरुण, कुंवर बृजेश सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, बलदेव औलख, दिनेश खटीक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, केपी मलिक, गिरीश यादव, रविंद्र जायसवाल, संजीव गौड़, धर्मवीर प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी, पूरन प्रकाश, दयाशंकर सिंह, सलिल विश्नोई, योगेंद्र उपाध्याय, पूरन प्रकाश, जयवीर, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, जसवंत सैनी, सोमेंद्र तोमर, दानिश अबरार।
