महराजगंज।
दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया पर थाना पनियरा क्षेत्र की एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस ने तत्काल मामले की जांच की, जिसमें यह बात सामने आई कि यह वीडियो धनतेरस की रात का है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना पनियरा पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के आपत्तिजनक कंटेंट को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे वीडियो को शेयर या फॉरवर्ड न करें।
📍सूत्र: थाना पनियरा, जनपद महराजगंज पुलिस