महराजगंज: आगामी बारावफात पर्व दिनांक 05 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर क्षेत्र महराजगंज में यातायात व्यवस्था सुचारू व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, जनहित में नगर क्षेत्र महराजगंज में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों/कामर्शियल वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने हेतु नो-एंट्री/डायवर्जन लागू किया जाएगा, जिनमें—
1️⃣ सिंदूरीया नो-एंट्री/डायवर्जन
2️⃣ शिवनगर नो-एंट्री/डायवर्जन
3️⃣ झंझनपुर नो-एंट्री/डायवर्जन
4️⃣ पक्कड़ी चौकी नो-एंट्री/डायवर्जन शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने हेतु प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
