बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही उनके अंतिम संस्कार के कुछ वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें शहनाज गिल पर भीड़ उमड़ती नजर आ रही है। बता दें कि कई सेलेब्स ने पैपराजी के इस व्यवहार की निंदा की थी जिसके बाद अब शेफाली ने भड़कते हुए इस पर रिएक्शन दिया है।
शेफाली जरिवाला ने भी इसको लेकर कहा ये देखकर बहुत गुस्सा आ रहा था कि किस तरह से लोग उसका पीछा कर रहे थे। लोगों को उसकी कंडीशन देखनी चाहिए थी। ये देखकर मेरा दिल टूट रहा था। ये सही नहीं था। शहनाज और सिद्धार्थ की मां, बहनें शोक बना रही थीं, आप लोगों को उन्हें जगह और प्राइवेसी देनी चाहिए थे। ये तो एक बेसिक सहानुभूति है, दया कहां है। मैं रेटिंग और बाकी बातें समझती हूं पर इस कीमत पर नहीं।