छत्तीसगढ़ के जसपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के पथलगांव इलाके में दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। लोगों की भीड़ पर अचानक पीछे से ये कार आ चढ़ी, जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिनमें एक की मौत हो चुकी है। कार में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार से गाड़ी जुलूस में चल रहे लोगों की तरफ पीछे से अचानक आ गई. मरने वाले युवक की पहचान गौरव अग्रवाल के नाम से हुई है. इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं. लोगों को आरोप है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. हालांकि, पत्थलगांव के एसडीओपी ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है.
हालांकि जशपुर जिले में हुई इस दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि जुलूस में चल रहे लोगों पर पीछे से एक लाल रंग की कार ने आकर कुचल दिया. इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति मच गई. लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए. कई लोग जमीन पर पड़े भी दिखाई दे रहे हैं.