बबिता वर्मा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।आये दिन क्षेत्र में चोरों की वारदातों से भय का माहौल व्याप्त है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात एक ही गांव में दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर वारदात को बिना किसी भय के अंजाम देते हुए चंपत हो गए।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेजगांव निवासी सुनील कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्ला सिंह व दिनेश सिंह पुत्र स्व. प्रताप सिंह के घरों को निशाना बनाते हुए चोर लाखों की जेवरात समेत सामान लेकर रफूचक्कर हो गए।
बताया जाता है कि चोर खिडकी में लगी ग्रिल को खोलकर सुनील कुमार सिंह के घर में दाखिल हुए और लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गए!वहीं चोर दिनेश सिंह के यहां सामने मुख्य चैनल लगे द्वार से घर में दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पीडितों को जब सुबह इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस को तत्काल सूचना दी!
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।वहीं पीडितों ने कोतवाली पुलिस को मामले की लिखित तहरीर भी दी है!वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है,चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
