आज लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित मालवीय सभागार में लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित 3 जिलों रायबरेली, लखीमपुर खीरी एवं सीतापुर के महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ NEP 2020 के तहत प्रवेश में विषय आवंटन के संदर्भ में बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रवेश सेल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
NEP 2020 के तहत विषय आवंटन मेजर और माइनर के तहत कैसे होगा इस विषय पर महाविद्यालयों की सभी आशंकाओं का निराकरण किया गया और PPT के माध्यम से विभिन्न उदाहरणों द्वारा यह बताया गया कि कैसे विषयों को मेजर और माइनर में आवंटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त NEP 2020 के तहत विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए गये और अन्त में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों का धन्यवाद किया गया
