बालीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों में बने रहने का वजह कुछ अलग है. मामला ये है कि अमिताभ बच्चन के जूहू के बंगले ‘प्रतीक्षा’ के बाहर कुछ ऐसे पोस्टर लगे हैं, जिसपर हर किसी का ध्यान जा रहा है. ये पोस्टर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट् नवनिर्माण सेना ने लगाए हैं. बता दें कि यहां के रास्ते को चौड़ा किया जा रहा है. इन पोस्टर्स को लगाने का मकसद इनके जरिए अमिताभ बच्चन से अपील करना है कि वो इसमें प्रशासन की मदद करें.
असल में बीएमसी अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा की एक दीवार तोड़ने की तैयारी में है. बीएमसी ने इस 2017 में ही इस मामले को लेकर अमिताभ बच्चन को नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. यहां पर जो सड़क है, वह इस वक्त 45 फीट चौड़ी है. इसे और चौड़ा कर 60 फीट तक करने की कोशिश है, लेकिन उसके लिए अमिताभ बच्चन के बंगले की एक दीवार को तोड़ना पडेगा. सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यहां हर रोज़ जाम की समस्या खड़ी होती है. इससे पहले बीएमसी के नोटिस पर अमिताभ बच्चन कोर्ट पहुंच गए थे, उस वक्त काम रुक गया था. लेकिन अब कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. ऐसे में अब बीएमसी इस दीवार को तोड़ने के लिए तैयार है.