पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप का आयोजन इस बार 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होना है, जिसके लिए पाकिस्तान की टीम बीते शनिवार को दिल्ली पहुंची है। पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाकिस्तान टीम के सदस्यों का स्वागत किया। 2018 के बाद से पहली बार पाकिस्तान की पुरुष जूनियर हॉकी टीम भारत आई है।
बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 2016 में पठानकोट और उरी आतंकी हमलों के बाद जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए वीजा जारी नहीं किया गया था। वहीं 2019 में पाकिस्तान की शूटिंग टीम को दिल्ली में आयोजित हुए विश्व कप के लिए वीजा जारी नहीं किया गया था। यह कदम भारत की ओर से पुलवामा आतंकी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें कम से कम 40 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
