पाकिस्तान के बशीर चाचा ने एक खास अंदाज में Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान MS Dhoni का दुबई में स्वागत किया है। एम एस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है और इंडिया vs पाकिस्तान मुकाबले से पहले बशीर चाचा ने अनोखे अंदाज में उनकी वापसी पर उन्हें वेलकम बैक कहा। बशीर चाचा ने एम एस धोनी के तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर उनका स्वागत किया। इस टी-शर्ट पर वेलकम बैक धोनी लिखा था।
अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तान के बशीर चाचा एम एस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। धोनी के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने भी कहा था कि मैंने रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने कहा था, एम एस धोनी ने संन्यास ले लिया है और इसी वजह से मैंने भी रिटायरमेंट ले लिया है। अब मैं मैच देखने के लिए दुनिया भर में ट्रैवल नहीं करूंगा क्योंकि अब धोनी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। मैं उन्हें काफी प्यार करता हूं और वो भी मुझे काफी सम्मान देते हैं।
