मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महाराजगंज: सिंदुरिया थाने पर ईद त्यौहार एवं परशुराम जयन्ती के मद्देनज़र सीओ सदर अजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ सदर ने कहा कि ईद पर्व को सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्वक मनाएँ । त्यौहार के दौरान क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए । किसी प्रकार की विवाद की स्थिति कतई उत्पन्न नहीं होनी चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पुलिस कर्मियों को भी क्षेत्र में कड़ी नजर बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया । उन्होंने इसके साथ – साथ यह भी कहा कि त्यौहार के दौरान खलल पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा ।
इस दौरान थानाध्यक्ष सिंदुरिया रामकृष्ण यादव , मिठौरा पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद वरुण , चिउटहां चौकी प्रभारी गुलाब यादव , एसआई ओमप्रकाश गुप्ता , नरेन्द्र मिश्रा , अंजनी कुमार , अवधेश यादव , उदयभान कुशवाहा , सोनू उपाध्याय , विष्णु दयाल सिंह , राम अयोध्या , रीना रावत , खुशबू पाण्डेय , अनुराधा शर्मा , मंशा व आदित्य , दीपक कुमार , रामाज्ञा यादव , प्रधान सिंदुरिया केशव यादव , शेषमणि , सदरे आलम , विशाल निगम उर्फ पिंटू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
