देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है. कई दिनों से बढ़ रही कीमतों पर आज रोक लगी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बिहार की राजधानी पटना में आज पटना में पेट्रोल का दाम 103.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 95.50 रुपए प्रति लीटर पर है.
ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. ऐसे में रेट्स जाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 मई से 17 जुलाई तक काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. इस दौरान 43 दिनों में पेट्रोल 11.52 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया था.