पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 29 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. इन तीन दिनों में 35-35 पैसे करके दिल्ली में तेल 1.05 रुपये महंगा हो गया. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है और 108.64 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है. पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आज 35 पैसे महंगा हुआ है और 97.37 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है.
इस महीने की बात करें सिर्फ सात दिन ही तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और शेष 22 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 7 रुपये और डीजल 7.50 रुपये महंगा हो चुका है जबकि इस साल जनवरी से लेकर अब तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 24.93 रुपये और डीजल 34.77 रुपये महंगा हो चुका है. चारों मेट्रों शहरों में दिल्ली को छोड़ अन्य तीन मेट्रो शहरों में डीजल भी 100 के पार बिक रहा है.
