कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता आने से आम आदमी को राहत की सांस मिली है, ऐसे में बुधवार यानी आज भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में राहत बरकरार है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब ईधनों के दाम स्थिर हैं। आपको बता दें कि 5 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे कमी की गई थी।
बता दें कि हर सुबह 6:00 बजे सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल की कीमत जारी कर दी जाती है। फिलहाल बता दें कि अभी भी देश के 19 राज्यों में पेट्रोल 100 रु के पार ही बिक रहा है। राज्यों में पेट्रोल के दाम बुधवार को कुछ इस प्रकार है।
दिल्ली : 101.19 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 107.26 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 101.72 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 98.96 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: 98.52 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 104.70 रुपये प्रति लीटर
पटना: 103.79 रुपये रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद : 105.62 रुपये प्रति लीटर
जयपुर : 108.17 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 98.30 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम : 98.94 रुपये प्रति लीटर