प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह उनका 78वां संबोधन होगा. इस दौरान वह देश में बढ़ते कोरोना के मामले और तेजी से चल रहे टीकाकरण की स्थिति को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इस साल 6वीं पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री आज कोरोना महामारी, डेल्टा प्लस वैरिएंट और वैक्सीनेशन को लेकर अपनी बात रख सकते हैं. साथ में वह संभावित तीसरी लहर से बचने का मंत्र भी देशवासियों को दे सकते हैं.आज के इस मन की बात कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एएमए, अहमदाबाद में जेन गार्डन और काइज़ेन अकादमी का उद्घाटन करेंगे.
पीएम ने एक ट्वीट में कहा, “यह भारत और जापान के बीच घनिष्ठ संबंध को प्रदर्शित करने वाला एक और उदाहरण है. कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की बढ़ती रफ्तार पर संतोष जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी गति को बनाए रखने पर जोर दिया. देश में जारी टीकाकरण अभियान को और व्यापक बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने इसमें गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों को शामिल करने की आवश्यकता बताई. मन की बात का सीधा प्रसारण बीजेपी के यूट्यूब चैनल और प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर किया जाएगा. इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और ऑल इंडिया रेडियो न्यूज वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा.