पीएम मोदी ने सत्ता में 20 साल पूरे कर लिए हैं। 2001 में आज ही के दिन उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद 2014 से प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। इस तरह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने कुल 7278 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है। पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने कई बड़े और साहसी फैसले लिए।
गौरतलब है कि उनकी छवि एक मजबूत नेता की रही, जिसने विपक्ष या विरोधियों के दबाव में आए बगैर ऐसे फैसले लिए जिनसे विकास का मार्ग प्रशस्थ होता है। गुरुवार को जैसे ही नरेंद्र मोदी के सत्ता में 20 साल पूरे हुए, भाजपा के तमाम बड़े नेताओं और देश-दुनिया में बसे उनके प्रशंसकों ने बधाइयां देना शुरू कर दिया। इस दिवस को विशेष बनाने के लिए भाजपा ने अलग योजना बनाई है।