उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मंगलवार को एक नया सवेरा होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का सबसे लंबा परिचालन एक्सप्रेस-वे होगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे , जो 302 किलोमीटर लंबा है। प्रधानमंत्री के सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में आने का कार्यक्रम है जो एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के कुरेभर खंड पर निर्मित 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर उतरेगा।
सुल्तानपुर में दोपहर 1.30 बजे वह इस परियोजना को लोगों को समर्पित करेंगे। इसका निर्माण लगभग 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। एक्सप्रेस-वे राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। कोविड महामारी के कारण गंभीर प्रतिबंधों के बावजूद यह परियोजना रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है।
