बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाके बुंदेलखंड को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे’ का शुभारंभ किया, इसी के साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस का शुभारंभ करने आए पीएम मोदी ने दो साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज भी जालौन के कैथेरी से कर दिया।
प्रधानमंत्री के 40 मिनट के संबोधन का करीब 35 मिनट का हिस्सा विकास और युवाओं पर केंद्रित रहा। उन्होंने विकास को सामाजिक न्याय और इरादा-मर्यादा के सिद्धांत से जोड़ कर नई परिभाषा दी। साथ ही इस बात का भी इशारा किया कि अगला चुनाव युवाओं के सहारे विकास के ही मुद्दे पर लड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री से पूर्व मंच पर मौजूद वक्ताओं ने अपने संबोधन में इस बात का संकेत कर दिया था कि 2024 के चुनाव का आगाज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की शुरुआत से हो रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर भाजपा ने बुंदेलखंड को फिर से फतह करने की तैयारी तेज कर दी है। बुंदेलखंड की चारों लोकसभा सीटें भाजपा के पास 2014 से हैं, फिर भी 2024 को लेकर भाजपा कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है।