प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह अमेरिका की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री की नॉन स्टॉप फ्लाइट पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर गुजरी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान से बचने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का प्रयोग किया गया है।
एयरस्पेस के उपयोग के लिए पाकिस्तान से अनुमति मांगी गई थी। इसके लिए इस्लामाबाद ने इजाजत दे दी थी। अफगानिस्तान में 20 साल बाद तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है। अपनी अमेरिकी यात्रा में प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से 24 सितंबर को मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित भी करेंगे।