पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी परतावल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान सूचना मिली कि परतावल स्थित बंधन मैरेज हाल में हर्ष पटवा और दीपांश पटवा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिना अनुमति पैसे लेकर ऑनलाइन गेमिंग (जुआ) का प्रचार-प्रसार कर आयोजन किया जा रहा है। इस गतिविधि से क्षेत्र के नवयुवक ऑनलाइन जुए की ओर आकर्षित हो रहे थे और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त था।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नायब तहसीलदार कतरारी प्रदुमन सिंह को मौके पर बुलाया गया। विधिक प्रक्रिया के तहत बंधन मैरेज हाल को सीज कर दिया गया तथा आयोजकों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
हर्ष पटवा पुत्र दिलीप पटवा, निवासी नई पटवा टोली, परतावल वार्ड नंबर 15, थाना श्यामदेउरवां, जनपद महराजगंज।
दीपांश पटवा पुत्र पवन पटवा, निवासी छपिया बाजार, थाना भिटौली, जनपद महराजगंज।
कृत कार्रवाई का विवरण
बंधन मैरेज हाल, परतावल को सीज किया गया।
एक चार पहिया वाहन अर्टिगा संख्या UP 56 AC 4042 बरामद किया गया।
कार्रवाई करने वाली टीम
प्रदुमन सिंह, नायब तहसीलदार कतरारी, जनपद महराजगंज।
अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष थाना श्यामदेउरवां।
उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी परतावल।
उप निरीक्षक अंकित चौरसिया, थाना श्यामदेउरवां।
उप निरीक्षक अखिलेश यादव, थाना श्यामदेउरवां।
कांस्टेबल विकास यादव, थाना श्यामदेउरवां।
कांस्टेबल सूर्यनाथ चौहान, थाना श्यामदेउरवां।
कांस्टेबल सूर्यप्रताप सिंह, थाना श्यामदेउरवां।
