महराजगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली इमिग्रेशन सेंटर पर शुक्रवार (31 अक्टूबर 2025) को सुरक्षा जांच के दौरान उज़्बेकिस्तान की एक महिला को संदिग्ध दस्तावेज़ों के साथ पकड़ा गया। जांच में उसके पास मिले प्रपत्र (documents) अवैध और संदिग्ध पाए जाने पर उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
इमिग्रेशन अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्थानीय पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर महिला को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेज दिया है।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक, महराजगंज (Add. SP MRJ) ने बताया कि बॉर्डर क्षेत्र पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी विदेशी नागरिकों के दस्तावेज़ों की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि “इमिग्रेशन विभाग और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह कार्रवाई की गई है। आगे की जांच में यदि किसी नेटवर्क या दलाल गिरोह की संलिप्तता सामने आती है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह भारत में किस उद्देश्य से आई थी और उसके दस्तावेज़ कैसे तैयार किए गए थे।
