बीती रात हमीरपुर पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों से राठ कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई, इनामी बदमाश सहित दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, 2 दिन पूर्व इनामी बदमाश ने साथियों सहित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया था, जिसको लेकर पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो इनामी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, बाद में पुलिस ने दोनों बदमाशों पर फायरिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया, इनामी बदमाश वीरपाल और बंटा के पैर में पुलिस की गोली लगी है…
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कई महीनों से दहशत फैला रहे बदमाश 25 हजार इनामी वीरपाल और बंटा को वीरेंद्र और विक्की उसके साथ ही सहित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, इनामी बदमाश में 2 दिन पहले जरिया थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल पंप के मालिक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया था, जिसको लेकर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए शॉर्ट टीम जरिया पुलिस और सीओ को लगाया गया था बीती रात मोटरसाइकिल से जा रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया, इनामी बदमाश बंटा के पैर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी है…
25 हजार के गैंगेस्टर के अपराधी वीरपाल और बंटा पर गंभीर धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं ,और उसके साथी वीरेंद्र और विक्की पर गंभीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज है पुलिस काफी दिनों से दोनों अपराधियों की पकड़ के लिए दबिश दे रहे.
पूरी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें