National

ITBP स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के स्थापना दिवस पर रविवार को बल के कर्मियों को बधाई दी और कहा कि जब भी देश को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने अदम्य साहस व समर्पण के साथ जवाब दिया। बल के कर्मियों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपदा के समय बल की ओर से किए गए मानवीय कार्य सराहनीय हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीएसएफ इंडिया समेत कई लोगों ने आईटीबीपी के कार्यों की सराहना करते हुए स्थाप‍ना दिवस की बधाई दी। ITBP की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी और इसमें करीब 90,000 जवान हैं। आईटीबीपी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 5 शाखाओं में से एक है। यह उत्तरी सीमाओं पर निगरानी रखता है और सीमा उल्लंघन को रोकता है। यह अवैध आव्रजन, सीमा पार से तस्करी इत्यादी की निगरानी करता है और देश में शांति बनाए रखने में अहम भूमिका का निर्वाह करता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top