प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा है कि कोरोना टीकाकरण अभियान को बड़ी सफलता मिली है. देश ने कोरोना काल कई चुनौतियों का सामना किया. अब देश नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है. पीएम ने कहा, 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है. हमारे टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा बहुत बड़ा जरूर है. मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूं. मैं जानता था कि हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
साथ ही पीएम मोदी ने त्योहारों की अग्रिम बधाइयां दी और याद दिलाया कि इस दौरान वोकल फॉर लोकल का ख्याल रखना है यानी स्वदेशी चीजों की ही खरीदारी करना है। पीएम ने कहा, इतने त्योहार एक साथ होते हैं तो उनकी तैयारियां भी काफी पहले से शुरू हो जाती हैं। आप सब भी अभी से खरीदारी का प्लान करने लगे होंगे, लेकिन आपको याद है, खरीदारी मतलब ‘#VocalForLocal’. आप Local खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी।
