International

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इटली और ब्रिटेन की यात्रा, G-20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से 5 दिवसीय दौरे पर इटली और ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे. प्रधानमंत्री का ये दौरा 29 मई से 2 नवम्बर के बीच होगा. प्रधानमंत्री इटली में 29 से 31 मई तक रहेंगे और G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे इसके बाद यूके के ग्लासगो में होनेवाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में जानकरी दी. इटली में होने वाले G-20 सम्मेलन के मुख्य मुद्दे अर्थव्यवस्था, कोरोना के बाद रिकवरी और जलवायु परिवर्तन है.

प्रधानमंत्री इटली और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय बातचीत के अलावा वेटिकन में पोप से भी मुलाकात करेंगे. विदेश दौरे पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात होगी. इटली-यूके के दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह 29-31 अक्टूबर तक इटली और वैटिकन सिटी, 1-2 नवम्बर को यूके की यात्रा पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह रोम में G20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह G-20 में वैश्विक अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य रिकवरी और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा में शामिल होंगे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top