UPTET 2021: आज 28 नवंबर को यूपीटीईटी 2021 परीक्षा आयोजित होने वाली थी लेकिन यह परीक्षा पेपर लिक होने के कारण निरस्त हो गई, इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया। हर बार पेपर आउट होने पर योगी सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जिस प्रकार सपा सरकार मे नकल आम बात होती थी। उसी प्रकार भाजपा सरकार में भी पेपर लीक होने से यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी का पेपर लीक होना अति गंभीर मामला है। लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ उचित नहीं है। मायावती ने कहा कि यूपी सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उच्चस्तरीय जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक होने की वजह से पेपर का रद्द होना लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है। यूपी शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है।
