Politics

यूपी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली कर प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी अभियान का श्रीगणेश

यूपी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अक्तूबर में रैली करके चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगी। पीएम के संसदीय क्षेत्र में बड़ी रैली करके दिखाने पर कांग्रेस देश-दुनिया के मीडिया में सुर्खियों में आएगी।

इसके लिए मंगलवार को हुई कांग्रेस की उच्चस्तरीय बैठक में रणनीति तैयार की गई। इस रैली में पूरे पूर्वांचल से मतदाताओं को जुटाने की योजना बनाई गई है। खबरों के मुताबिक, वाराणसी में रैली की संभावित तारीख नौ अक्तूबर रखी गई है।

बैठक में तय हुआ है कि मंडल स्तर पर एक बड़ी सभा होगी, जिसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगी। इसमें वे भाजपा सरकार की खामियां बताते हुए कृषि कानून, रोजगार के घटते अवसर व निजीकरण जैसे मुद्दों को मुख्य रूप से उठाएंगी।

कांग्रेस अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से जोनवार प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी। रूट के साथ ही नेताओं की जिम्मेदारियां भी तय की गईं। सूत्रों के मुताबिक, तय हुआ कि जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर ही न सिर्फ टिकट तय होंगे, बल्कि सांगठनिक कामकाज और बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी देने में भी इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।कांग्रेस अपनी जोनवार प्रतिज्ञा यात्राएं वाराणसी रैली के बाद ही प्रारंभ करेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top