ब्यूरो चीफ़ राज पाण्डे ,महाराजगंज
*समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना फरेन्दा ,थाना पनियरा पर की गयी जनसुनवाई*
आज दिनांक 09.10.2021 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना फरेन्दा थाना पनियरा पर जनसुनवाई की गयी। तत्पश्चात जनशिकायतों को सुनकर उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया । राजस्व व पुलिस टीम का गठन कर गुण दोष के आधार पर जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्र तथा जनपद मुख्यालय/उच्चाधिकारीगण से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को जो भूमि विवाद सम्बन्धित हो थाना दिवस पर उच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय। तथा भूमि विवाद रजिस्टर एवं समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाये तथा उन मामलों का त्वरित निस्तारण कराते हुए अद्यावधिक कर ली जाये। जनसुनवाई के दौरान थाना फरेन्दा पर -03,पनियरा पर – 03 कुल =06 प्रा0पत्र, प्राप्त हुये।
*जनपद के विभिन्न थानों पर समाधान दिवस के अवसर पर कुल-31 प्रा0 पत्र प्राप्त हुए जिसमें से कुल़-10 जन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं*।
