संत तुकाराम महाराज मंदिर: पुणे के समीप देहू में 17वीं सदी के संत तुकाराम महाराज को समर्पित मंदिर का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भक्ति आंदोलन के प्रतिष्ठित संत तुकाराम की प्रशंसा की l उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे ‘राष्ट्र नायक’ के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर ने देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान जेल में रहते हुए संत तुकाराम के अभंग गाए थे। भगवान विठ्ठल की स्तुति में रचे गए छंद अभंग के नाम से जाने जाते हैं।
मोदी ने कहा कि जेल में रहते हुए वीर सावरकर ने अपनी हथकड़ियों को संत तुकाराम के वाद्ययंत्र चिपली की तरह बजाया और उनके अभंग गाए। पुणे के समीप देहू में 17वीं सदी के संत तुकाराम महाराज को समर्पित मंदिर का उद्घाटन कर पीएम ने वारकारियों की सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री को विशेष तुकाराम पगड़ी भी भेंट की गई। मोदी ने कहा कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे राष्ट्र नायक के जीवन में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग और संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग का जिक्र करते हूए कहा कि पंढरपुर की तीर्थयात्रा के लिए राजमार्गों के किनारे भी पैदल मार्ग बनाए जा रहे हैं।