पुतिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को संदेश भेजकर 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृपया मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को सभी मानते हैं। वैश्विक मंच पर आपके देश की उच्च प्रतिष्ठा है, वह अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के मसलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’
इस संदेश को रूस स्थित भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कहा कि रूस दोनों देशों के बीच ‘‘विशेष रणनीतिक साझेदारी’’ की कद्र करता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि रूस-भारत संबंधों का विकास हमारे लोगों के हितों के अनुरुप है, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर स्थिरता और सुरक्षा को मजबूत करने की ओर बढ़ता है।’’