अब तक तालिबान को खुले तौर पर समर्थन देता रहा कतर पहली बार तालिबान को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है और उसने तालिबान के शासन करने को लेकर संगठन को जमकर फटकार लगाई है। कतर ने तालिबान के शासन, उसकी कैबिनेट और महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर तालिबान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है और कहा है कि वो भी एक मुस्लिम देश है, लेकिन उसकी हरकतें तालिबान की तरह नहीं हैं।
बता दें कि दोहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने तालिबान को जमकर फटकार लगाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल भी मौजूद थे। कतर के विदेश मंत्री ने कहा कि, ‘दुर्भाग्य से अफगानिस्तान में हमने जो हाल की कार्रवाइयां देखी हैं, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं और वो अफगानिस्तान को कई कदम पीछे ले जाने वाले हैं।’