यूपी: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात प्रदेश की जनता को देंगे। 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ- गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे, लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लडाकू विमान राफेल उतरेगा तथा एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान एयर-शो के जरिये भारतीय की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाले समारोह में वायु सेना की ओर से रन-वे पर एयर-शो भी किया जाएगा। आकाश से लडाकू विमान तेज रफ्तार से एक्सप्रेस-वे के रन-वे पर उतरकर फिर वहां से उड़ान भरेंगे।
वायु सेना की ओर से पहली बार लड़ाकू विमान राफेल को एक्सप्रेस-वे के रन-वे पर उतारा जाएगा। इसके जरिये सरकार प्रदेश के विकास के साथ भारत की बढ़ी सैन्य शक्ति का संदेश देने की कोशिश करेगी। राफेल के साथ सेना के अन्य लड़ाकू विमानों का एक्सप्रेस-वे पर उतरना सुल्तानपुर की जनता के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।