चीनी में मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई शहरों की सड़कों पर पानी भर गया है. अचानक आई बाढ़ के कारण लोग शॉपिंग मॉल, स्कूल यहां तक कि मेट्रो में भी फंस गए. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहें हैं जो सच में दिल दहलाने वाले हैं, जिनमें दिखाया गया है कि कैसे लोग बारिश के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक बारिश और बाढ़ से उत्पन्न घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात से 1.26 करोड़ की आबादी वाली राजधानी झेंगझोऊ में सभी जगहों पर और ‘सबवे टनल’ में पानी भर गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का ऐसा कहर बहुत कम ही देखने को मिलता है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक झेंग्झौ में करीब 700 यात्री कम से कम 40 घंटे तक जिन्दगी और मौत के बीच ट्रेन में फंसे रहे. यात्रियों को पहले तो भोजन मुहैया कराया गया, लेकिन अब इन विषम परिस्थितियों के चलते इसकी कमी होने की बात कही जा रही है. चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने हेनान सहित देश के कई हिस्सों में मौसम चेतावनी देते हुए औरेंज अलर्ट जारी किया. इस बीच अभी ये कहर थमा नहीं है बल्कि हेनान और हेबेई के कुछ हिस्सों में 280 मिमी तक बारिश होने की संभावना है.
