केरल के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में शनिवार को भारी बारिश हुई। इसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और कई नदियां उफान पर आ गईं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्य के पांच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। कोट्टयम में 6 लोगों की मौत और 4 लापता बताए जा रहे हैं।
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई नवीनतम जानकारी के मुताबिक पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
#WATCH Waterlogged street in Kanjirappally, Kottayam district as the area continues to receive heavy rainfall
IMD has issued a Red alert in Pathanamthitta, Kottayam, Ernakulam, Idukki and Thrissur districts of Kerala pic.twitter.com/LocqwW3CfL
— ANI (@ANI) October 16, 2021
