राजस्थान: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं l भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ शुक्रवार को राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन हुआ। जुमे की नमाज के बाद गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य निजाम गेट के बाहर से हजारों मुस्लिम लोगों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही शहर काजी तौसीफ सिद्दकी की सदारत में मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया।
इस दौरान झुलुस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी भी रखी गई। मौन जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्टर अंशदीप को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और नुपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग की।
वहीं झुलुस के दौरान दरगाह बाजार सहित आसपास के दुकानदारों ने 3 घंटे तक दुकानें बंद कर अपना समर्थन भी दिया। अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब पर की गई विवादित टिप्पणी से देश के सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की साजिश रची जा रही है। इससे मुस्लिम समाज में रोष है। किसी भी नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर सख्त कानून बनाना चाहिए।