रक्षाबंधन पर्व: भाइयों और बहनों के अमर प्रेम का तिथि रक्षाबंधन पर्व भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। मां पीतांबरा जनकल्याण ज्योतिष केंद्र के ज्योतिर्विद् आचार्य दिवाकर मणि त्रिपाठी के अनुसार 11 अगस्त दिन गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। आचार्य दिवाकर मणि त्रिपाठी ने बताया कि हृषीकेश पञ्चाङ्ग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 11 तारीख को दिन में 9:35 पर हो रहा है जो दूसरे दिन सुबह 7:16 तक रहेगा साथ ही श्रवण नक्षत्र 11 तारीख को प्राप्त हो रहा है और भद्रा रात्रि में 8:25 तक रहेगी।इसलिए 11 तारीख दिन गुरुवार को रात्रि 8:25 के बाद ही अपने भाइयों को रक्षा बाध सकती हैं।
*राशि के अनुसार रक्षा सूत्र बांधें*
वैसे तो भाइयों को रक्षा सूत्र किसी भी रंग का बांधा जा सकता है लेकिन भाई को राशि के अनुसार यदि बाधा जाए तो अत्यधिक शुभ है।
*मेष* -लाल रंग का
*वृष* -सफेद या चमकीले रंग का
*मिथुन* -हरे रंग का
*कर्क* – सफेद या क्रीम रंग का
*सिंह* -लाल रंग का
*कन्या* – हरे रंग का
*तुला* -सफेद या चमकीले रंग का
*वृश्चिक* -लाल रंग का
*धनु* -पीले रंग का
*मकर* -काला या भूरे रंग का
*कुंभ* -काला या भूरे रंग का
*मीन* -पीले रंग का