गोरखपुर: बुधवार को लोकसभा में गोरखपुर सदर भाजपा सांसद रवि किशन ने मांग की कि फिल्म जगत के कलाकारों को पर्दे पर उनके दिखने की अवधि अनुरूप रॉयल्टी मिलनी चाहिए।
रवि किशन ने कहा कि एक कलाकार जब फिल्म बनाता है तो फिल्म बनने के दौरान और फिल्म जब तक चलती है तब तक उसके द्वारा एक निर्धारित आय होती है परंतु इसके उपरांत जब-जब पर्दे पर फिल्म प्रसारित होती है तो उसके बदले में फिल्म के कलाकार को कुछ भी नहीं मिलता है।
उन्होंने आगे कहा कि आज जरूरत है हॉलीवुड की तर्ज पर देश के किसी भी भाषा में फिल्म बनाने वाले कलाकार को भी जब-जब फिल्में प्रदर्शित होती है तो उसकी आय का निश्चित प्रतिशत धनराशि रायल्टी के रूप में कलाकारों को भी प्राप्त हो।
रवि किशन ने कहा कि फिल्मी दुनिया के कलाकारों को बहुत उम्मीद है कि भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय अरुण जेटली, स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने संगीतकारों के लिए रायल्टी सुविधा दिलाने की अहम मांग की थी, जिसके आधार पर सांगीतकारों को निर्धारित दर से रायल्टी सुविधा आज प्राप्त है।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार से गुजारिश है कि हम कलाकारों की इस मांग को गंभीरता पूर्वक विचार करें और कलाकारों की इस सुविधा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। फिल्म इडस्ट्रीज से जुड़े हिंदी, तेलगु, भोजपुरी, उड़िया, मराठी जिस भी भाषा के कलाकार हैं, उनकी रायल्टी सुनिश्चित हो।