महराजगंज: थाना बृजमनगंज क्षेत्रांतर्गत महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में लूट का प्रयत्न करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा दी गई बाइट
महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्रांतर्गत महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में कल शाम लूट का प्रयत्न करने के लिए 3 अभियुक्त घुस गये, पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी की गयी, पूछताछ में इन अभियुक्तों ने बताया की इन्होंने दिल्ली में भी crime को अंजाम दिया हैl ये तीनो शातिर चोर है इनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l
विडियो यहाँ 👇 देखें….
