कोरोना से राहत: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 260 लोगों की मौत हो गई। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामले 30 हजार से कम आए हैं। 26,032 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 3,03,476 पहुंच गई है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,46,918 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,29,02,351 हो गई है।
शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 290 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 28,046 मरीज इस बीमारी को हराकर घर लौट गए। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।
केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच रविवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 16,671 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 120 लोगों की जान गई।
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 85,60,81,527 करोड़ के पार हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 68,42,786 डोज लगाई गईं।
