देश में कोरोना का अंत: भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। नए मामले भी कम हो रहे हैं, वहीं सक्रिय यानी एक्टिव मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी।
चीन में कोरोना की नई लहर की खबर के बीच देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर आधा फीसदी से भी कम हो गयी है। बीते 24 घंटे में भारत में 2568 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि चीन में इससे दोगुना मिले हैं। भारत में 97 मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,15,974 पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में देश में ढाई हजार से कुछ ज्यादा नए केस मिले। सक्रिय केस की संख्या की अब 33,917 हो गई है। यह कुल केस की 0.08 फीसदी है। दैनिक सकारात्मकता दर अब 0.37 फीसदी रह गई है। बीते 24 घंटे में 4722 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस बीच, देश में अब तक 180.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।