National

काफी दिनों बाद कोरोना के मामलों में राहत, बीते 24 घंटों में 14,313 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना के 14,313 नए मामले मंगलवार को सामने आए, जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.04 फीसदी पर पहुंच गया है, मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26,579 रही. अब तक कुल 3,33, 20,057 तक पहुंच गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद एक फीसदी से भी कम रह गई है. देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या भी 95 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

गौरतलब है कि देश में अब तक 58.50 करोड़ कोविड-19 टेस्ट कराए जा चुके हैं. अभी भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 181 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 65.86 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं. वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 95.89 करोड़ तक पहुंच गया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top