राहत: पेंशनरों को समय-समय पर कुछ जरूरी काम करने पड़ते हैं, जिससे उनकी पेंशन सुचारू रूप से चलती रहे l अब रक्षा मंत्रालय ने अपने पेंशनभोगियों के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है l रक्षा मंत्रालय ने रक्षा पेंशनरों को पेंशन के लिए पहचान व जीवित होने का प्रमाण पत्र पेश करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जून कर दी है। इसे बढ़ाकर पहले 25 मई किया गया था। अब एक माह और बढ़ा दी है।
यानी पेंशनभोगियों को 25 जून तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा अन्यथा पेंशन अटक जाएगी l पहले सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। बड़ी संख्या रक्षा पेंशनर ये सर्टिफिकेट जमा नहीं करा सके थे, इसलिए मई के आरंभ में मिलने वाली उनकी अप्रैल माह की पेंशन रुक गई थी।
प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने वालों की पेंशन रोके जाने को लेकर मीडिया रिपोर्ट आने के बाद मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने वाले 58,275 पूर्व सैनिकों को ही अप्रैल की पेंशन नहीं मिली थी। उन्हें सर्टिफिकेट जमा कराने का एक और मौका दिया जा रहा है। जिसमें वे 25 मई तक प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। इसके बाद 26 मई को अंतिम तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है। सभी पूर्व सैनिकों के लिए हर साल 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य होता है।