महाराजगंज: आज दिनांक 29/04/2022 को कंपोजिट विद्यालय बागापार पर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान एवम विदाई हेतु समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह रहे ।
कंपोजिट विद्यालय बागापार के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रामबिजुल जी एवम कंपोजिट विद्यालय बेलहिया बागापार के प्रधानाध्यापक सुग्रीव यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ सिंह एवम विशिष्ट अतिथि श्री रामचंद्र जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
अपने संबोधन में श्री बैजनाथ सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया का हिस्सा है शिक्षक हमेशा अपने कर्तव्यों से समाज को एक दिशा प्रदान करता है शिक्षक हमेशा कुछ न कुछ नया करता है जिसे आत्मसात करके छात्र नए और प्रगतिशील समाज का निर्माण करते हैं ।विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक जनता जूनियर हाईस्कूल बागापार श्री रामचंद्र जी ने कहा की शिक्षक समाज का दर्पण होता है जिसका कार्य व्यवहार समाज को नई दिशा प्रदान करता है ।
प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर ब्लॉक के मंत्री अखिलेश पाठक ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक हम सभी शिक्षकों के लिए आदर्श हैं उनके द्वारा पूरा जीवन बेसिक शिक्षा के लिए समर्पित था जो अनुकरणीय है। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय बागापार के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत,शिव स्तोत ,एक चतुर नार करके श्रृंगार, विदाई गीत, नन्हे मुन्ने पांव से चला जो स्कूल की तरफ आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री देवीशरण त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर राधेश्याम यादव,उपेंद्र प्रताप सिंह,राकेश सिंह,सुनील गौतम, लाल अंबुज पांडेय, रामसमुझ जायसवाल, वृंदावन चौहान, अमरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, राजकिशोर, दीपाली, रूपाली राय, रागिनी सिंह, अंजनी, विनीता पटेल, आलोक सिंह, वेद मिश्र, रमेश चंद्र त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दिवाकर ध्वज सिंह ने किया ।
