

महाराजगंज। 21 जनवरी को गोवा में आयोजित रॉयल एनफील्ड के डीलर कॉन्फ्रेंस में महाराजगंज स्थित आरके मोटर्स ने अपने जोन में लगातार सातवीं बार सबसे प्रतिष्ठित हाईएस्ट PBA अवार्ड हासिल किया। यह सम्मान कंपनी के इंडिया हेड द्वारा प्रदान किया गया।
आरके मोटर्स के संचालक राकेश गुप्ता ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि लगातार सात वर्षों तक यह अवार्ड मिलना टीम की मेहनत और ग्राहकों के भरोसे का परिणाम है। उन्होंने इसे महाराजगंज जिले के लिए गर्व की बात बताया।
राकेश गुप्ता ने आरके मोटर्स परिवार से जुड़े सभी ग्राहक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निरंतर सहयोग ही इस सफलता की सबसे बड़ी वजह है। साथ ही उन्होंने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया, जो कस्टमर सैटिस्फेक्शन के लिए लगातार समर्पित भाव से काम करती है।
उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में भी आरके मोटर्स हर कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऐसे ही अवार्ड्स हासिल करती रहेगी और महाराजगंज जिले का नाम देशभर में रोशन करती रहेगी।